बगहा, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । शराब के आदि बनने वाले व्यक्ति का परिवार बिखर जाता है। साथ ही उनका दिल और दिमाग दोनों खोखला हो जाता है। यह बातें गुरुवार को पूर्वी नौतन पंचायत के खैरा टोला मध्य विद्यालय में आयोजित नशाबंदी अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सादा ने कहीं।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शराबबंदी कानून बनाकर सराहनीय कदम उठाया है।पहले चौक चौराहे पर शराब के नशे में धूत होकर लोग अपने शरीर को नष्ट करते हैं और बाद में पूरा परिवार बिखर जाता है।कार्यक्रम में छात्रा – छात्राओं द्वारा नशाबंदी पर नुकड़़ नाटक का आयोजन कर उपस्थित महिलाओं व पुरुषों को जागरूक किया गया। शराब पीने से होने वाली बीमारी और हानि के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया।
इस काम को गति प्रदान करने के लिए जीविका दीदी, तालिमी मरकज, टोला सेवक, विकास मित्र को यह जवाबदेही दी गई है कि वे अपने अपने क्षेत्र में निरंतर शराबबंदी के खिलाफ लोगों को जागरूक करें। शराबबंदी कानून को धरातल पर उतारने की अपील की गई। मौके पर विधायक विनय बिहारी, उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, जदयू के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद माैजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक