मुंगेली/ रायपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज गुरुवार काे लोरमी के दौरे पर हैं। इस दौरान नगर के लोगों से मेल मुलाकात के दौरान मानस भवन के पास किसानों ने भेंट कर अपनी समस्याएं बताई। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक से धान खरीदी के भुगतान में दिक्कत हो रही है।
साव ने किसानों को आश्वस्त किया कि आपकी समस्या का तत्काल समाधान होगा। इसके बाद उन्होंने मौके पर ही एसडीएम को निर्देशित किया कि ,किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनकी समस्या को प्राथमिकता में लेकर समाधान करना होगा और निराकरण कर मुझे रिपोर्ट करें।
उप मुख्यमंत्री साव ने किसानों की समस्या का प्राथमिकता से समाधान करने के लिए जिले के कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को भी लोरमी बुलाकर निराकरण के लिए निर्देशित किया है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल