नई दिल्ली, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस 21 जनवरी को कर्नाटक के बेलगाम में ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ रैली करेगी। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में डॉ. आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की जाएगी।
यह जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने आज यहां दी। दरअसल, बेलगाम रैली 27 दिसंबर को होनी थी लेकिन 26 दिसंबर की शाम अचानक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन होने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था।
दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक के बाद वेणुगोपाल ने बताया कि आज हमने 21 जनवरी को ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ रैली के कार्यक्रम पर चर्चा की। पहले हमने बेलगाम में रैली करने का फैसला किया था, जिसे मनमोहन सिंह के दुखद निधन के कारण रद्द कर दिया गया था। अब हम 21 जनवरी को बेलगाम रैली को बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान’ की समापन सार्वजनिक रैली 27 जनवरी को मध्य प्रदेश के महू में डॉ. अंबेडकर नगर में होगी। इस रैली में हम डॉ. बीआर अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेंगे।
दरअसल, कांग्रेस पार्टी केंद्रीय मंत्री अमित शाह के उस बयान को आपत्तिजनक बता रही है, जिसमें संविधान के 75 वर्ष की स्वर्णिम यात्रा पर संसद में चर्चा के दौरान उन्होंने कांग्रेसजनों की कार्यप्रणाली को लेकर दिया था।
—————
(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव