वाराणसी,16 जनवरी (Udaipur Kiran) । रोहनिया थाना क्षेत्र के करसड़ा गांव के समीप गुरूवार को तेज रफ्तार नगर निगम के एक डंपर वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया और मृत युवक के शव को कब्जे में ले लिया।
मृत युवक की शिनाख्त सोनभद्र निवासी परदेशी के रूप में हुई। घायल युवक का नाम अवनीश बताया गया। हादसे के बाद वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी