Haryana

सोनीपत: विदेश भेजने के नाम पर साढे साेलह लाख की ठगी

सोनीपत, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के गोहाना में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने

अपनी साली को कनाडा भेजने के लिए कथित एजेंट से संपर्क किया,जिसने विदेश भेजने की बजाए उससे 16.53 लाख

रुपए ठग लिए। पुलिस ने गोहाना सिटी थाने में केस दर्ज किया है।

जिला

सोनीपत के गांव खंदराई निवासी साहिल ने बताया कि मार्च 2024 में उसके दोस्त सुरेश के

जरिए सुनील नाम का व्यक्ति उससे मिला, जिसने विदेश भेजने का काम करने का दावा किया।

साहिल ने अपनी एमए पास साली अन्नू को कनाडा भेजने के लिए सुनील से संपर्क किया। सुनील

ने 22-24 लाख की जगह 20 लाख रुपए में काम करने का वादा किया। अप्रैल

2024 में सुनील ने अन्नू के सभी जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट और फोटो ले लिए। उसने अगस्त

2024 के आखिरी सप्ताह तक अन्नू को कनाडा भेजने का वादा किया। 6 मई से 16 अगस्त

2024 के बीच साहिल ने करीब 15 लाख रुपए दिए। इस दौरान सुनील ने 1.80 लाख रुपए वापस

भी किए और 20 अगस्त को साहिल से 1.70 लाख रुपए और ले लिए। जब साहिल ने सुरेश के माध्यम

से सुनील से संपर्क किया, तो उसने दोबारा दस्तावेज मांगे और फिर लगातार टालमटोल करने

लगा। अब तक उसने 16.53 लाख रुपए लिए हैं और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। गोहाना

सिटी थाना में पुलिस ने साहिल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसको

लेकर पुलिस अधिकारियों ने शिकायत पर कार्रवाई के आदेश दिए थे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top