पूर्वी चंपारण,16 जनवरी (Udaipur Kiran) । एसपी स्वर्ण प्रभात ने बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान को निलंबित कर दिया है।बताया गया है,कि निलंबित थानेदार जो स्वयं वादी होने बाबजूद ट्रायल के दौरान NDPS एक्ट के अभियुक्त को पहचानने से इनकार कर दिया। इस मामले में सरकारी वकील के रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने डीएसपी मुख्यालय को जांच का निर्देश दिया,जिन्होने जांचोपरांत इस मामले की रिपोर्ट सौपी है। जिसके बाद थानेदार को निलंबित किया गया।साथ ही एसपी ने थानेदार के विरूद्ध शराब माफिया व ड्रग्स तस्करो से मिलीभगत होने की जांच का भी आदेश दिया है।
यह मामला रामगढ़वा थाना के NDPS से जुड़ा है, जहां इंद्रजीत पासवान थानेदार के रूप में पदस्थापित थे और इस मामले में स्वयं वादी थे। हालांकि डेढ वर्ष के भीतर न्यायालय में ट्रायल के दौरान उन्होंने अभियुक्त को पहचानने से मना कर दिया।एसपी स्वर्ण प्रभात की इस कारवाई के बाद ट्रायल के दौरान अभियुक्त से मोटी रकम लेकर होस्टाइल होने वाले पुलिस पदाधिकारियो में हडकंप व्याप्त है।एसपी ने कहा है,कि शराब माफिया व ड्रग्स तस्करो से मिलीभगत करने वाले सभी थानेदारो की संपत्ति की जांच कर समुचित कारवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार