Uttar Pradesh

नगर निगम कार्यकारणी की बैठक में जलकल का 4.32 अरब रुपये पास

नगर निगम कार्यकारिणी बैठक के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय और नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी

कानपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में 10 करोड़ रुपए के 51 विकास कार्यों के प्रस्ताव को पास किया गया। धार्मिक स्थलों के विकास के लिए एक 1.85 करोड़ रुपए मिले, बैठक में पुनरक्षित बजट के साथ ही 2025-26 का मूल बजट भी पास कर दिया गया। साथ ही जलकल का चार अरब 32 करोड़ 99 लाख रुपये मूल बजट पास हुआ है। पार्षद की निधि 33 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है।

महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में हुई इस बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस वर्ष नौ अरब से ज्यादा नगर निगम ने विकास के लिए बजट रखा है। 2024-25 में 19 अरब 47 करोड़ से बढ़ाकर 28 अरब 53 करोड़ रुपये बैठक में रखा गया। सर्वप्रथम इस बैठक में मुख्य अभियंता द्वारा 10 करोड़ रुपए के 51 विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा गया। जिसे कार्यकारिणी की बैठक में पास कर दिया गया।

महापौर प्रमिला पांडेय ने विज्ञापन से जुड़े अधिकारियों की क्लास लगाते हुए कहा कि विज्ञापनों से केवल तीन करोड़ की वसूली ही हो पाई है। जो काफी चिंता का विषय है जबकि अन्य शहरों की कमाई इससे कई गुना ज्यादा है। जिस पर अधिकारियों ने जवाब देते हुए कहा कि अधिकतर मामलों की कोर्ट में सुनवाई हो रही है इसलिए वसूली नहीं हो पा रही है। जिस पर महापौर ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि विज्ञापनों की नई नियमावली के आधार पर वसूली की जाएगी। इस बजट में महापौर ने मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 1.85 लाख रुपये पास किये है। साथ ही पार्षद निधि की 33 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की है। वहीं विपक्षी पार्षदों फैजान रहमान और लियाकत अली ने कार्यकारिणी बैठक के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे प्रस्तावों साजिशन हटा दिया जाता है।

बैठक में कार्यकारिणी सदस्य उपसभापति यशपाल सिंह सदस्य दीपक शर्मा, मंजू पाल, अभिषेक गुप्ता मोनू, योगेंद्र शर्मा, पवन पांडेय, धीरेंद्र सोनकर, फैजान रहमान समेत नगर निगम के तमाम आला अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top