Uttar Pradesh

आगरा:  ब्रेड फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 14 लाेग झुलसे 

फैक्ट्री में बॉयलर फटा

आगरा, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरीपर्वत थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ब्रेड बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर काे बॉयलर फट गया। इसमें 14 कर्मचारी झुलस गए, जिनमें से तीन की हालत गम्भीर है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

फैक्ट्री में हुए धमाके में हुए हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार एडिशनल ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेडली बेकर्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में गुरुवार दोपहर करीब एक बजे बॉयलर फट गया। हादसे में 14 कर्मचारी झुलस गए। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाई। कुछ लोग इतने झुलस गए कि उनके शरीर की चमड़ी छिल गई।

हादसे के वक्त मैनेजर जितेंद्र बेकरी में ही मौजूद थे। हादसे में झुलसे कर्मचारियों के परिजनों ने बेकरी संचालक पर सुरक्षा के इंतजाम न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने मौके पर तोड़फोड़ की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें शांत कराया।

घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई करेंगे। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। घायलों में ललित, विकास, सोनू, नारद, छोटे, जागेश्वर, रामवीर, विवेक, कृष्णा, शिवम, सुशांत, प्रमोद, अवनीश और आकाश शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top