HimachalPradesh

सिरमौर में बारिश बनी किसानों के लिए संजीवनी

नाहन, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में देर रात से हो रही बारिश ने किसानों को राहत की सांस दी है। पहाड़ी क्षेत्रों में खेती का ज्यादातर हिस्सा बारिश पर निर्भर करता है और ऐसे में यह बारिश किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है।

शिलाई, रेणुका, और पच्छाद जैसे विधानसभा क्षेत्रों में किसान बारिश की प्रतीक्षा कर रहे थे क्योंकि यहां की गेहूं, लहसुन और प्याज की फसल मुरझाने के कगार पर पहुंच चुकी थी। बारिश ने न केवल फसलों को नई जान दी है, बल्कि किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान लौटा दी है।

मैदानी इलाकों में भी बारिश ने लाभ पहुंचाया है। हाल के दिनों में कोहरे से परेशान आम जनमानस को बारिश के बाद राहत मिली है। अब मौसम साफ होने से लोगों के जनजीवन में सुधार की उम्मीद है।

किसानों का कहना है कि यह बारिश समय पर हुई है, जिससे उनकी मेहनत रंग लाएगी। कई किसान फसल की स्थिति को लेकर चिंतित थे, लेकिन अब उन्हें अच्छे उत्पादन की उम्मीद है। विशेषज्ञों का भी मानना है कि यह बारिश फसलों के लिए वरदान साबित होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top