डोडा, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू संभाग के डोडा जिले के भद्रवाह घाटी में गुरुवार को ताजा बर्फबारी हुई साथ ही आस-पास के भलेसा क्षेत्र में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। पुंछ में भी ताजा बर्फबारी हुई जबकि कश्मीर घाटी के उत्तर में अनंतनाग और दक्षिण कश्मीर के आस-पास के इलाकों में बर्फबारी हुई है।
भद्रवाह-बशोली-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग की बहाली के बाद कश्मीर घाटी में बर्फबारी के दौर से मुकाबला करते हुए बड़ी संख्या में पर्यटक जम्मू और कश्मीर के भद्रवाह क्षेत्र विशेष रूप से गुलदांडा घास के मैदान में उमड़ पड़े क्योंकि जनवरी की शुरुआत में भारी बर्फबारी हुई थी।
लगभग 10,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित गुलदांडा देश भर के पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य बन गया है। भद्रवाह विकास प्राधिकरण (बीडीए) के प्रचार अधिकारी आमिर रफीक के अनुसार पिछले साल भद्रवाह के विभिन्न हिस्सों में 5 लाख से अधिक पर्यटकों ने दौरा किया।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता