Uttar Pradesh

 ये कुंभ है महान, हिंदुओं की आन है शान

एलबम

दीपक तिवारी ने गीत का किया एलबम तैयार

लखनऊ, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाकुंभ को लेकर हर व्यक्ति भावुकता से जुड़ा हुआ है। ऐसे ही भावुकता से भरे गायक दीपक तिवारी ने गीतों का एक एलबम तैयार किया है। जिसमें उनके बोल है कुंभ है, ये कुंभ है महान। हिंदुओं की आन है शान। पापियों का टूटता यहां घमंड। हाथ धर्म दंड हैं, यहां प्रचंड। इसी तरह उन्होंने दूसरे गीत भी धार्मिक प्रेरणा से ओत-प्रोत होकर गाया है। यह एलबम काफी लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने इसके माध्यम से धर्म ध्वजा को ऊपर उठाने का प्रयास किया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी गीत की प्रस्तुति देने वाले दीपक तिवारी का कहना है कि सनातन धर्म ही सबको साथ लेकर चलने की क्षमता रखता है। यह अद्भुत है कि महाकुंभ में एक साथ लाखों नागा संत देखने को मिलते हैं। जिस मौसम में हमें रजाई और हीटर के बीच भी ठंड सताती है। उस मौसम में इनके बदन पर एक भी वस्त्र नहीं होता। किसी दूसरे धर्म में ऐसा संत देखने को नहीं मिल सकता।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top