Bihar

विद्यालय में चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस

विद्यालय में मौजूद शिक्षक

भागलपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय पकडिया में बीते रात्री अज्ञात चोरों ने स्कूल परिसर में लगे समरसेबूल चोरी कर लिया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलकिशोर ठाकुर ने गुरुवार को बताया कि हमें किसी ग्रामीणों ने आज सूचना दिया कि विद्यालय में चोरी हो गया है। जब हम विद्यालय पहुंचे तो देखा कि कार्यालय में रखा इन्वर्टर, एम्प्लीफायर, बैट्री एवं छोटे छोटे बच्चे को देने के लिए एफएलएन कीट एवं अन्य समान की चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सनोखर थाना के एएसआई मनोज मेहता एवं डायल 112 की टीम घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में लग गई है। उल्लेखनीय है कि तीन महीने पहले इसी गांव में नित्यानंद सिंह के घर से गहना जेवर की चोरी हुई थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से गांव के लोग काफी डरे सहमे हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top