भागलपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी गांव में एक सेवानिवृत्त शिक्षक के जमीन पर गांव के दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने और दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने जाने को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षक उमाकांत चौधरी ने गुरुवार को थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है।
आवेदन में कहा गया है कि हमारे पुस्तैनी जमीन का हमारे दो भाईयों बंटवारा कर दिया गया है। लेकिन हमारे हिस्से की जमीन को मेरे भाई रामानंद चौधरी ने अनुज कुमार को रजिस्ट्री कर दिया है। अनुज कुमार अपने सहयोगी के साथ मिलकर जमीन पर अवैध कब्जा करने से मना करने यह सभी लोग मारपीट करने लगे।
इस दौरान 1680 रुपये कि छिनतई करते हुए दस लाख रुपये कि रंगदारी मांगी गई। रंगदारी नहीं देने पर मुझे और हमारे पौत्र अनुराग कुमार को जान से मारने का धमकी दिया है। उधर आवेदन मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर