नई दिल्ली, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा करते हुए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उनका कहना कि देश में ख्यातिप्राप्त हस्तियां सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि महाराष्ट्र और केन्द्र में भारतीय जनना पार्टी की सरकार है लेकिन फिर भी अभिनेता पर हमला हुआ है। इससे पहले सलमान खान पर हमला हुआ और बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकारें सुरक्षा देने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार न तो सुशासन और न ही लोगों को सुरक्षा दे सकती है।
केजरीवाल ने रोहिंग्या का भी मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार घुसपैठ को रोकने में नाकाम रही है। देश में गैंगस्टर खुलेआम हत्या कर रहे हैं। भाजपा की केंद्र सरकार को देश और दिल्ली की सुरक्षा के लिए ही चुना गया है लेकिन अपना काम करने की बजाय ये गंदी राजनीति कर रहे हैं। गुजरात की जेल में बैठकर एक गैंगस्टर खुलेआम अपराधों को अंजाम दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने इन चुनावों में राजधानी दिल्ली में सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बनाया है। पार्टी लगातार दिल्ली पुलिस के केन्द्र सरकार के अधीन होने का मुद्दा उठाते हुए केन्द्र सरकार पर निशाना साध रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा