Uttrakhand

निकाय चुनावः चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

निकाय चुनावों को लेकर फ्लैग मार्च करती हुई पुलिस।

गोपेश्वर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । चमोली जिले में नगर निकाय चुनावों को शांति पूर्वक ढंग से और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पुलिस उपाधीक्षक मदन बिष्ट के नेतृत्व में गुरूवार को कोतवाली चमोली के अंतर्गत पीपलकोटी,कस्बा चमोली और नंदप्रयाग में फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता में विश्वास पैदा करना और भयमुक्त मतदान के संदेश को प्रसारित करना था। फ्लैग मार्च के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, जो पूरी तरह से सुरक्षा उपकरणों से लैस थे।

पुलिस बल ने मार्च के दौरान विभिन्न मार्गों पर गश्त की, जो चुनाव से संबंधित गतिविधियों के लिए संवेदनशील माने जाते हैं। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं और स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उन्हें चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने और शांति बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

चमोली पुलिस चमोली अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कहा कि नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण और उचित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस दिशा में फ्लैग मार्च एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे आम जनता में विश्वास पैदा करने में मदद मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top