राजकोट, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर में महज एक साै रुपये के विवाद में एक टी स्टॉल पर पेट्रोल बम से हमला किया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मामले में पुलिस सक्रिय हो गई है। हालांकि आरोपित अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। घटना को लेकर राजकोट पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। घटना उत्तरायण (मकर संक्रांति) की रात की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मकर संक्रांति के दिन यूनिवर्सिटी रोड पर आकाशवाणी चौक के समीप नकलंग टी स्टॉल चलाने
वाला जीलाभाई सिरोडिया रात के समय टी स्टॉल पर था। इसी दौरान जयदीप रामावत नाम का व्यक्ति टी स्टॉल पर गया और स्टॉल से सटी दुकान पर गुटखा खरीदा। इसके दुकान मालिक साहिल के साथ पैसे के मुद्दे पर जयदीप की कहासुनी हुई। साहिल 50 रुपये मांग रहा था, जयदीप एक साै रुपये की नोट देने की रट लगा रहा था। दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया। यह सुनकर नकलंग टी स्टॉल का संचालक जीलाभाई उर्फ मुन्ना भाई बीचबचाव के लिए आ गया। बाद में विवाद बढ़ने पर जयदीप वहां से चला गया और थोड़ी देर बाद रात्रि करीब 1.14 बजे चार लोग आकर दो बोतल में पेट्रोल बम बनाकर टी स्टॉल पर फेंक कर भाग गए। जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो पेट्रोल बम कब्जे किया है। टी स्टॉल के सीसीटीवी कैमरे की जांच में चार लोग पेट्रोल बम बनाते और फेंकते देखे गए हैं। घटना के संबंध में डीसीपी जोन 2 जगदीश बांगरवा ने बताया कि नकलंग टी स्टॉल पर चाय, पान-गुटखा लेने के बाद रुपये देने की बात पर रकझक हुई थी। बाद में रात्रि 1 बजे के आसपास ज्वलनशील पदार्थ से टी-स्टॉल जलाने का प्रयास किया गया। समग्र मामले में यूनिवर्सिटी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय