West Bengal

सिलीगुड़ी में पत्नी और बेटे की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या

सिलीगुड़ी में पत्नी और बेटे की हत्या के बाद पति ने दी जान

सिलीगुड़ी,16 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर में एक व्यक्ति ने अपने पांच साल के बच्चे और पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। मृतकों के नाम श्यामल राय, पत्नी पिंकी राय और बेटा पिंटू राय बताया गया है। घटना गुरुवार को उत्तर समर नगर के बउ बाजार इलाके से से सामने आई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कर्ज का दबाव सहन न कर पाने के चलते श्यामल राय ने यह कदम उठाया है। मृतक पिंकी के पिता ने बताया कि कल रात को बेटी और दामाद को फोन किया गया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद वे सुबह दमाद के घर पहुंचे। घर बंद होने के कारण जब वे खिड़की से अंदर देखा तो उनका दमाद श्यामल फंदे से झूल रहा था और उनकी बेटी और नाती बिस्तर में खून से लथपथ अवस्था में पड़े थे। फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही भक्ति नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top