धुबड़ी (असम), 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के अंतर्गत बेलगुरी में राष्ट्रीय राजमार्ग-17 पर बुधवार की रात एक सड़क दुर्घटना में बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) के चार जवान घायल हाे गए। घायल जवानाें की गंभीर स्थिति काे देखते हुए उन्हें पश्चिम बंगाल के एक मिशन अस्पताल में भर्तीकराया गया है।
जानकारी के अनुसार बीएसएफ के 66वीं बटालियन के जवानों को लेकर एक वाहन बीती रात कोचबिहर से धुबड़ी की ओर जा रहा था, इसी दौरान बेलगुरी में राष्ट्रीय राजमार्ग-17 पर धुबड़ी से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे एक ट्रक से बीएसएफ के जवानाें का वाहन टकरा गया। इस दुर्घटना में जवानाें काे लेकर जा रहा वाहनपूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन सवार बीएसएफ के चार जवान घायल हाे गया। घटना की जानकारी मिलने पर आगमनी थाना की पुलिस माैके पर पहुंची और घायलों को वाहन से निकाल कर उन्हें स्थानीय आगमनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इसके बाद जवानाें की गंभीर स्थिति काे देखते हुए उन्हें पश्चिम बंगाल के दि मिशन अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।
घायल बीएसएफ जवानों की पहचान सोनाबाई माल बाजिया, सयेज़ कुमार, अनुराग सिंह सोनोवाल और संजीब बर्मन के रूप में हुई है। चारों जवान बीएसएफ की 66वीं बटालियन के धुबड़ी स्थित शुपारीघाट कैंप में तैनात थे। आगमनी पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय