Assam

फिरौती के लिए अपहरण मामले में एटी के छह सदस्य गिरफ्तार

इंफाल, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने एक अपहरण और हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए एटी संगठन के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 14 जनवरी को केईरांग मायाई लीकाई, थाना हेंगांग निवासी मोहम्मद नवाश (33) को उनके घर से फिरौती के लिए अगवा किया गया था। उनका शव थौबल जिला अस्पताल में पाया गया।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सगोलसेम चिंगखेंगानबा सिंह (25 वर्ष), चिंगखम सनातोम्बा सिंह (19 वर्ष), सापम सोमोरजीत सिंह (32 वर्ष), मैबम बोकेनजित सिंह (24 वर्ष), अथोकपम जीवन सिंह (30 वर्ष) तथा चिंगखम मणि सिंह (41 वर्ष) के रूप में हुई है।

मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top