Uttar Pradesh

हाईवे पर मौत बनकर दौड़ी कार,नदवा कॉलेज के नाज़िर की मौत,भाजपा प्रदेश मंत्री घायल

हाईवे पर पड़े घायल

रायबरेली,16जनवरी (Udaipur Kiran) । तेज़ रफ़्तार कार लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर मौत बनकर सड़क पर दौड़ी,जिसकी चपेट में आने नदवा कॉलेेज लखनऊ के नाजिर की मौत हो गई। वहीं उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही कार चालक को पकड़नेे के प्रयास में भाजपा के प्रदेश मंत्री भी घायल हो गए। हादसा बुधवार देर रात का है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है,जबकि चालक फ़रार है।

दरअसल जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर एक तेज रफ्तार में कार हाईवे पर दौड़ रही थी,जो कि प्रगतिपुरम के पास अनियंत्रित हो गई और कई लोगों को कार नेे टक्कर मार दी। बावजूद इसके कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इसी बीच सड़क पर बाइक पर जा रहे नदुवा कॉलेज लखनऊ के नाजिर मौलाना जफर मसूद हसनी की बाइक को भी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मौलाना जफर मसूद की मौके पर मौत हो गई तथा उनके स्टॉफ के साथी अब्दुल कादिर घायल हो गए। इसी दौरान साथियों के साथ प्रयागराज जा रहे भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा की नजर जब हादसे पर पड़ी तो उन्होंने कार रोकी और आरोपी कार चालक को पकड़कर बाहर निकालने का प्रयास किया तो कार चालक ने उन्हें भी टक्कर मार दी। इससे वह भी घायल हो गए। इसके बाद कार चालक कुछ दूर पर वाहन छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अब्दुल कादिर को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं भाजपा प्रदेश मंत्री अपने साथी नवनीत तिवारी और प्रिंस के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। जो प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रवाना हो गए।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top