Madhya Pradesh

भोपालः एक्टिव केस फाइंडिंग कैंपेन अंतर्गत आज वृद्ध आश्रमों में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर

प्रतीकात्मक तस्वीर (टीबी)

भोपाल, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक्टिव केस फाइंडिंग कैंपेन अंतर्गत वृद्ध आश्रमों में आज (गुरुवार को) विशेष स्वास्थ्य परिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में सिस्टमैटिक एक्टिव टीबी स्क्रीनिंग के साथ-साथ स्वास्थ्य परीक्षण, जांच, आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाने की सुविधा दी जाएगी। भोपाल के आठ वृद्ध आश्रमों में आयोजित इन शिविरों में टीबी के लक्षण दिखने, पूर्व में टीबी होने अथवा टीबी मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के लिए विशेष स्क्रीनिंग की सुविधा दी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर वर्ष 2025 तक भारत से टी बी का उन्मूलन किया जाना है। एक्टिव केस फाइंडिंग कैंपेन में हाईरिस्क पॉपुलेशन के स्वास्थ्य की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इन वृद्धाश्रमों में लगेंगे शिविर

यशोदा वृद्ध आश्रम प्रियदर्शनी नगर, अपना घर वृद्ध आश्रम रोहित नगर, कमल बसंत वृद्ध आश्रम कोलार रोड, आनंद धामवृद्ध आश्रम शिवाजी नगर, अपना घर वृद्ध आश्रम इंद्रपुरी, आसरा वृद्ध आश्रम शाहजहानाबाद, आर्च डायसिस ऑफ भोपाल, न्यू प्रताप शिक्षा समिति अवधपुरी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top