HEADLINES

दस देशों के 21 सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय दल का मंत्रोच्चारण के साथ महाकुम्भ नगर में हुआ स्वागत

साधु संतों से जानकारी लेते
दल का स्वागत

–साधु संतों से महाकुम्भ के महात्म्य की ली जानकारी

महाकुम्भ नगर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाकुम्भ के अवसर पर विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित 10 देशों के 21 सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय दल का बुधवार को महाकुम्भ नगर में मंत्रोच्चारण और पारम्परिक विधियों के साथ भव्य स्वागत किया गया। यह दल अपराह्न में प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से उन्हें अरैल स्थित टेंट सिटी ले जाया गया। टेंट सिटी पहुंचने पर दल के सदस्यों का स्वागत मंत्रोच्चारण, पुष्पवर्षा और पारम्परिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया।

दल ने टेंट सिटी में विश्राम के बाद देर शाम तक महाकुम्भ क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें महाकुम्भ के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी गई। प्रतिनिधियों ने मेला क्षेत्र की भव्यता की प्रशंसा की।

मॉरीशस से आए कंटेंट क्रिएटर डेमियन ने कहा कि यहां आकर ऐसा महसूस होता है जैसे हम इतिहास और परम्परा के हिस्से बन रहे हैं। यह अनुभव हमारी संस्कृति और वैश्विक परिवार को जोड़ने का प्रतीक है।“ वहीं, गयाना से आए दिनेश प्रसाद ने इसे अपने जीवन का सबसे खास पल बताते हुए कहा कि महाकुम्भ का यह अनुभव मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। विभिन्न देशों के सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय दल महाकुम्भ क्षेत्र में स्थापित अखाड़ों में पहुंचकर महाकुम्भ की महिमा भी साधु-संतों से जाना। दल के सदस्य 16 जनवरी को त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे और उसके बाद हेलीकॉप्टर से महाकुम्भ क्षेत्र का हवाई अवलोकन करेंगे।

इस अंतरराष्ट्रीय दल में फिजी, फिनलैंड, गयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रतिनिधि शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top