कानपुर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । क़िदवई नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक पर सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी ने दहेज मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने पति समेत ससुरालियों पर 25 लाख रुपये नकद और फॉर्च्यूनर कार मांगने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़िता रश्मि ने बताया कि साल 2013 में उनकी शादी प्रयागराज में एक निजी कालेज में नौकरी करने वाले आकाश चंद्र मिश्रा से हुई था। शादी के कुछ ही महीनों बाद आकाश उत्तराखंड के एक महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हो गए। आरोप है कि बेटे का प्रमोशन होते ही ससुराल पक्ष अतिरिक्त दहेज के रूप में 25 लाख रुपये नकद और एक फॉर्च्यूनर कार मांगने लगे। इसी बीच पति ने बात-चीत भी करनी बंद कर दी और धमकाते हुए कहा कि मेरे पास मत आना यदि तुम नहीं मानी तो मैं सब कुछ छोड़कर भाग जाऊंगा। जिस पर पीड़िता ने कहा कि मेरे पिता अपनी नौकरी से रिटायर्ड हो चुके है और हमारे घर की माली हालत भी ठीक नहीं है इसलिए हम अतिरिक्त दहेज नहीं दे सकते हैं। जिस पर ससुरालियों ने धमकी देते हुए कहा कि गाड़ी और रुपये नहीं लाओगी तो घर से भगा देंगे। साथ ही तुम्हे तलाक दिलवाकर अपने बेटे की दूसरी शादी करवा देंगे। मामले को लेकर अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महेश कुमार ने बुधवार काे बताया कि महिला ने पति समेत ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap