Uttar Pradesh

महाकुम्भ के लिए बलिया से शुरू हुई एक और रोडवेज बस सेवा

बस को रवाना करते परिवहन मंत्री

बलिया, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ तक जिले के लोगों को आसानी से पहुंचाने के लिए एक और रोडवेज बस की सौगात मिली है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जिले के मशहूर अमर सेनानी उमाशंकर स्वर्णकार के नाम पर बुधवार को इस बस सेवा की शुरूआत की।

बलिया से आजमगढ़, जौनपुर होते हुए महाकुंभ में प्रयागराज तक जाने वाली इस नयी बस को चौक स्थित सेनानी चौराहा से परिवहन मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खास बात यह है कि यह बस नियमित रूप से बलिया से प्रयागराज तक चलेगी। इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई में सेनानी उमाशंकर के योगदान को भुलाना असंभव है। उनके नाम पर इस बस सेवा को शुरू करके मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कहा कि इनके नाम पर इस चौराहे का विकास करने के साथ ही शहीद पार्क को भी विकसित किया जाएगा। शहीद पार्क की परियोजना स्वीकृत हो गई है और पूरे चौक के मुख्य द्वार पर भव्य गेट भी बनाया जाएगा। इस दौरान रजनीकांत सिंह, आनंद सिंह, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, घनश्याम दास जौहरी आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top