दमोह, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । जुवांर की रोटी और चना भाजी खाने से एक परिवार के चार लोगों के बीमार होने पर जिला चिकित्सालय में बुधवार को रात्रि 8 बजे भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम बलाकोट चौरई निवासी परिवार में संध्या के समय चना भाजी एवं जुवांर की रोटी बनाकर खाने से अचानक स्वास्थ्य बिगडने लगा जिन्हे जिला चिकित्सालय लाया गया। चिकित्सकों ने बीमार लोगों को ईलाज प्रारंभ कर दिया है। चिकित्सकों के अनुसार विषाक्त भोजन करने से यह लोग बीमार हो गये है जिनका प्रारंभ कर दिया गया है। ग्राम के बीमार लोगों में राधाबाई, रघुवीर उम्र 54 वर्ष,रश्मि लोधी के साथ एक बच्चा सम्मिलित है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव