Uttar Pradesh

मथुरा पुलिस ने पकड़े फर्जी मार्कशीट-प्रमाण पत्र बनाने गिरोह के सरगना सहित पांच शातिर 

एसएसपी जानकारी देते हुए साथ है एसपी सिटी आर सीअेा छाता

मथुरा, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले की थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विभिन्न राज्यों के शैक्षणिक बोर्ड की फर्जी मार्कशीट, टीसी अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को फर्जी मार्कशीट, टीसी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपित युवाओं काे तलाश कर उनसे सम्पर्क बनाते थे। पकड़े गए आरोपित सम्बंधित विश्वविद्यालय शिक्षा बोर्डों के अलग-अलग रेट तय कर वार्षिक दर से फर्जी शिक्षा प्रमाण पत्र, अंक तालिका, टीसी तैयार करके मोटी रकम वसूलने का कार्य करते थे। जिसके अंतर्गत कुछ विश्वविद्यालय बोर्ड भी शामिल होते थे, उनके विरुद्ध भी अलग से कार्रवाई चल रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि एसपी सिटी डाॅ. अरविन्द कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर भूषण के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी देवपाल पुंडीर ने कार्रवाई की है। पुलिस ने फर्जी सर्टिफिकेट, मार्कशीट, टीसी इत्यादि एजुकेशनल और प्रोफेशनल डॉक्यूमेंट बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के मनीष प्रताप सिंह उर्फ माँगेराम पुत्र रामकिशन, मुकेश पुत्र देवी सिंह, सुरेश चन्द्र पुत्र बिजेन्द्र सिंह, ऋषि पुत्र हरिओम, रामप्रकाश

गौतम पुत्र सत्यप्रकाश गौतम को गिरफ्तार किया है। गैंग का मुख्य सरगना मनीष है जो लखनऊ का रहने वाला है। आरोपित मनीष पहले भी इस तरह के कृत्य में जेल जा चुका है।

उन्होंने बताया कि पांच सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से चार जनपद मथुरा के हैं और एक अभियुक्त विक्रम सिंह पुत्र नवल सिंह फरार चल रहा है। पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में फर्जी सर्टिफिकेट, उपकरण बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि छात्रों को यह अपने जाल में फंसाकर कर उनसे अलग-अलग सर्टिफिकेट के लिए अलग-अलग धनराशि वसूल किया करते थे। पकड़े गए गैंग के सदस्यों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी। सदस्यों के विरुद्ध चार्जशीट खोली जाएगी और गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) /महेश

—————

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top