Uttar Pradesh

गोकशी में पकड़े गए चारों आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई 

गोकशी के आराेप में पकड़े गए चारों आरोपित

मुरादाबाद, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के ऊंचाकानी गांव के पास गागन नदी किनारे गोकशी की घटना को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेेजे गए आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बुधवार को बताया कि गोकशी की घटना में शामिल रहे अन्य आरोपितों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पकड़े गए चारों आरोपितों और उनके साथियों पर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उच्च अधिकारियों के जरिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने आगे बताया कि बीते 20 दिसम्बर की शाम करीब चाढ़े चार बजे कटघर क्षेत्र के ऊंचाकानी गांव के पास गागन नदी किनारे पशुओं के अवशेष मिले थे। इससे गुस्साए लोगों ने हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कर पशुओं के अवशेष गड्ढे में दबवा दिए थे। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गोकशी के आरोप में केस दर्ज किया था। एसपी सिटी ने बताया कि गागन नदी की ओर जाने वाले रास्तों पर स्थित भवनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जिसमें पुलिस को कुछ तस्वीरें हाथ लगी। इसके अलावा कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई। इसके बाद चार लोगों के नाम सामने आए।

इसी आधार पर पुलिस ने दो दिन पहले सोमवार को मुरादाबाद के थाना गलशहीद क्षेत्र के असालतपुरा निवासी समीर कुरैशी व फैजान कुरैशी और थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अगवानपुर के कुरैशियान मोहल्ला निवासी जिक्रान व अनस कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला है कि उन्होंने ही कटघर क्षेत्र में गागन नदी के पास गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस का दावा है कि आरोपित गोकशी की घटना को अंजाम देने के बाद जगह जगह मीट सप्लाई करते हैं। पुलिस ने चारों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया था, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। सभी आरोपित मुरादाबाद जिला कारागार में बंद है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top