Chhattisgarh

फ्रिज में शाट होने से घर में लगी आग, पांच साल की बच्ची फंसी

घटना स्थल पर पुलिस व लोगों की भीड़ के बीच फायर बिग्रेड से आग पर काबू पाते हुए।

धमतरी, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । फ्रिज में शाट होने से घर में आग लग गई। आग फैली तो परिवार के सदस्य घरों से बाहर निकले, लेकिन पांच साल की बच्ची फंस गई।

आग लगने से से घर में चीख-पुकार मची, तो पड़ोसी भी निकले। बच्चे की आग में फंसने की जानकारी मिली, तो पड़ाेसी युवक दूसरे मार्ग से स्वयं के जान को जोखिम में डालकर पांच साल के मासूम की जान बचाई। गंभीर हालत में बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। आग से बच्ची को बचाने वाला युवक भी बीमार पड़ गए।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर फायर बिग्रेड पहुंची और चार मिनट में आगजनी पर काबू पाया, तो लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचकर लोगों की भीड़ को हटाया।

शहर के विंध्यवासिनी वार्ड निवासी रितेश चंद्राकर के घर ऊपर में आज करीब एक बजे फ्रिज में शाट होने से आग लग गई। आगजनी से बचने महिला घर से जान बचाकर निकली और पड़ोसियों को आवाज दी, लेकिन आगजनी वाले मकान में पांच साल की बच्ची फंसी हुई थी।

आग में बच्ची के फंसने की जानकारी पर वहां स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान के संचालक कुंदन तत्काल दूसरे रास्ते से ऊपर पहुंचा और मशक्कत के बाद घायल बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। बच्ची की स्थिति को देखते हुए वहां मौजूद श्याम सोनकर के बाइक में ले जाकर मसीही अस्पताल में भर्ती कराया। लेटलतीफी होती तो बड़ा हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता था। इधर बच्ची की जान बचाने के दौरान कुंदन भी झुलस गया, जिससे वह भी बीमार हो गया।

आग लगने की खबर मिलते ही डीएसपी नेहा पवार, कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई, अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को घटना स्थल से हटाया और सुरक्षा बढ़ाई। वार्डवासियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यदि सिलेंडर तक आग़ पहुंचता, तो ब्लास्ट हो सकता था। फायर बिग्रेड की टीम में सितेश पवार, नंदकिशोर निषाद, जितेश साहू थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top