कानपुर देहात, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाकुम्भ के दौरान लाखों श्रद्धालु प्रयागराज की ओर रुख कर रहे हैं । कड़ाके की ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए नेशनल हाईवे पर बने कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा पर टोल प्रशासन ने यात्रियों के लिए एक अनूठी पहल की है। यहां करीब आधा सैकड़ा लोगों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई है। जिसमे बेड का बेहतर इंतजाम किया गया है, जहां थके-हारे यात्री आराम कर सकते हैं और उनके खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई हैं और इसके लिए यात्रियों को एक भी रुपए खर्च करने की ज़रूरत नहीं है।
महाकुम्भ की यात्रा लंबे समय तक चलने वाली है और रास्ते में थकावट, कोहरा या वाहन रुकने जैसी समस्याएं सामान्य हैं। इस कठिन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को हर सम्भव राहत देने के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है। अगर यात्री किसी कारण वश रास्ते में रुक जाते हैं या उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता, तो वे बारा टोल प्लाजा पर आकर आराम कर सकते हैं और चाय नाश्ता के साथ भोजन भी कर सकते हैं। होटल जैसी व्यवस्था है, यात्री को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
यह सेवा महाकुम्भ में जाने वाले यात्रियों को न सिर्फ राहत पहुंचाएगी, बल्कि उनके सफर को और भी सुखद और सुरक्षित बनाएगी। इस पहल के तहत टोल प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी है। यही कारण है कि यह पहल चर्चा का विषय बन गई है। ऐसे में, श्रद्धालु अब न केवल धार्मिक यात्रा का आनंद लेंगे, बल्कि उनकी यात्रा में एक नई सहूलियत भी जुड़ गई है।
(Udaipur Kiran) /अवनीश
(Udaipur Kiran) / अवनीश अवस्थी