उदयपुर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । उदयपुर-जयपुर रेल मार्ग पर दो फरवरी को विभिन्न पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित होगी। हिरनौदा-फुलेरा-भांवसा स्टेशनों के मध्य ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली कार्य, गहलोता-मण्डावरिया रेल खंड पर ब्रिज संख्या 270, मण्डावरिया-किशनगढ रेल खंड पर ब्रिज संख्या 279 व नरेना यार्ड में तकनीकी कार्य किए जाएंगे।
मुख्य जनंसपर्क निरीक्षक अशोक कुमार चौहान के अनुसार उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला चेतक एक्सप्रेस (22985) और दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी चेतक एक्सप्रेस (22986) चेतक एक्सप्रेस दो जनवरी को रद्द रहेगी। जबकि उदयपुर सिटी-जयपुर ट्रेन (12991) उदयपुर सिटी से रवाना होकर अजमेर तक चलेगी। इसी तरह जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन (12992) अजमेर से संचालित होगी। यह दोनों ट्रेनें जयपुर-अजमेर के बीच रद रहेगी। इसी तरह उदयपुर सिटी-जयपुर ट्रेन (20979) उदयपुर सिटी से रवाना होकर अजमेर तक चलेगी। वहीं, जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन (20980) जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। यह ट्रेन जयपुर-अजमेर के बीच आंशिक रद रहेगी। जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन (09721) जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। वहीं उदयपुर सिटी-जयपुर ट्रेन (09722) उदयपुर सिटी से रवाना होकर अजमेर तक ही संचालित होगी। ये दोनो ट्रेनें भी अजमेर-जयपुर के बीच आंशिक रद रहेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता