Uttar Pradesh

‘वेलेंट वाराणसी इन डाक बाइकर्स’ महाप्रचार अभियान शुरू: कर्नल विनोद

'वेलेंट वाराणसीइन डाक बाइकर्स' को हरी झंडी दिखाते पीएमजी कर्नल विनोद: फोटो बच्चा गुप्ता

—वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल ने दिखाई हरी झंडी,बीस डाक योद्धा अपनी बाइक से परिक्षेत्र में डाक तथा वित्तीय सेवा का करेंगे प्रचार

वाराणसी,15 जनवरी (Udaipur Kiran) । वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल (पीएमजी) कर्नल विनोद ने बुधवार को कैंट स्थित हेड पोस्ट ऑफिस के बाहर से वेलेंट वाराणसीइन डाक बाइकर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महा प्रचार अभियान में शामिल बीस डाक योद्धा अपनी बाइक से परिक्षेत्र के विभिन्न स्थानों में जा कर डाक सेवाओं की जानकारी व्यापारियों,ग्रामीणों के साथ समाज के सभी वर्गों को देंगे। पहले दिन वाराणसी परिक्षेत्र के विभिन्न जिलों के डाककर्मी,अधिकारी बाइकर्स टीम का हौसला बढ़ाते रहे। टीम भदोही, गाज़ीपुर, जौनपुर, बलिया तथा वाराणसी में दो दो दिन प्रचार करेंगी।

पीएमजी कर्नल विनोद ने बताया कि इंडिया पोस्ट सभी लोगों को बेहतरीन डाक तथा वित्तीय सेवा प्रदान कर रहा है। इन योजनाओं की जानकारी सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए परंपरागत तरीके और उच्च स्तरीय तकनीकी कार्यक्रम का आयोजन निरन्तर जारी रहता है। देश के नागरिकों विशेष तौर से युवाओं के बीच डाक विभाग के सेवाओं से संबंधित जानकारी का प्रसार करने और व्यवसायी वर्ग को जानकारी मुहैया कराने के लिए दस दिवसीय महाअभियान आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन दोपहर में भदोही पहुंचने पर व्यवसायियों के साथ बैठक कर पार्सल सेवा स्पीड पोस्ट आदि के साथ साथ डाक बीमा तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेवाओं के बारे मे चर्चा की गई। साथ ही बाइक रैली से आम- जन को जोड़ने की कोशिश की गयी। उन्होंने बताया कि प्रचार अभियान के तहत 16 जनवरी गुरूवार को ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल, भदोही में स्कूली बच्चों के बीच पोस्ट कार्ड लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि महाअभियान में विशाल आम-जन को जोड़ते हुए आज पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक के 10,456 खाते, सुकन्या समृद्धि योजना के 749 खाते, महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट के 357 खाते, सीनियर सिटीजन के 156 खाते, फिलेटेलिक डिपाजिट एकाउंट के 40 खाते, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के 20,58,509 रुपए प्रीमियम का व्यवसाय अर्जित किया गया। इसके साथ ही सम्पूर्ण गांव में अभियान चलाते हुए गांव के 10 साल से कम उम्र की सभी बच्चियों को ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ से जोड़ते हुए 06 सम्पूर्ण सुकन्या ग्राम घोषित किया गया । इनमें बिसुनपुर, उमरी, जगापुर, कांटीरामपुर, हरिभानपुर तथा कनियर सम्मिलित है। इसी क्रम में 06 सम्पूर्ण बीमा ग्राम घोषित किया गया। जिसमें बिसुनपुर, उमरी, चेरापुर, कांटीरामपुर, चौर, तथा मुर्दहा सम्मिलित है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को महिला सम्मान बचत पत्र से जोड़ते हुए 04 सम्पूर्ण महिला ग्राम घोषित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top