Chhattisgarh

चौक-चौराहों पर वाहनों की चेकिंग से लगता है जाम

आंबेडकर चौक के पास वाहनों की जांच करती हुई यातायात पुलिस।

धमतरी, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । भीड़ भाड़ वाले चौक-चौराहों पर दोपहिया-चार पहिया वाहनों की जांच पड़ताल किए जाने से इन स्थानों पर जाम की स्थिति बनती है। सुगम यातायात के लिए इन स्थानों पर वाहनों की जांच किया जाना उचित जान नहीं पड़ता है। शहर के जागरूक नागरिकों ने ऐसे व्यस्ततम क्षेत्र में वाहनों की जांच पड़ताल नहीं करने की मांग की है।

सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस साल भर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करती हैं, इसके अलावा दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहनों को यातायात नियमों के तहत कैसे चलाएं, इसकी भी जानकारी देती है। शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं, लेकिन कई बार देखने में आता है कि पुलिस द्वारा की जा रही है जांच पड़ताल भी परेशानी का सबब बन जाती है। शहर के व्यस्ततम चौक में सेसे एक अंबेडकर चौक में ही पुलिस अपनी गाड़ी को सड़क में ही खड़ी कर आधे मार्ग को घेर देती। उसके बाद अन्य वाहनों की जांच करती है। ऐसे में वाहनों का दबाव सड़क पर बनने लगता है। ऐसे में गाड़ियों की कतार रुद्री रोड में छोटी पुलिया के पीछे तक चली जाती है। 15 जनवरी की शाम को यह नजारा आंबेडकर चौक में देखने को मिला। गेवाराम साहू, लोकेश निषाद का कहना है कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस का अभियान सराहनीय है, लेकिन चौक- चौराहों पर वाहन खड़ी करके जांच पड़ताल किया जाना उचित नहीं है। बेहतर हो कि पुलिस चौक-चौराहों से थोड़ी दूरी पर यह कार्य करे। पुलिस को भारी वाहनों पर कार्रवाई करनी चाहिए। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय का कहना है कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं। चौक-चौराहों पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है, इसके अलावा जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top