धर्मशाला, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । अतिरिक्त जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में बुधवार को जिला क्वालिटी एश्योरेंस कमेटी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी ने क्वालिटी एश्योरेंस के अंतर्गत आने वाले घटकों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। डॉ गुलेरी ने इस बैठक में कायाकल्प कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के बारे में जानकारी दी।
डॉ गुलेरी ने बताया कि पहले के मानकों की अपेक्षा इस बार राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य संस्थानों में बढ़ोत्तरी हुईं है जो कि सराहनीय प्रयास है।
डॉ राजेश गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाभर के स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया जाता है तथा स्वास्थ्य संस्थानों की स्वच्छता के बेहतर कार्यान्वन पर विशेष ध्यान देने के लिए दिशानिर्देश भी दिए जाते हैं।
बैठक के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद ने सरकार द्वारा चलाए जाने वाले परिवार नियोजन क्षतिपूर्ति योजना, इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना एवं मातृ मृत्यु दर समीक्षा के आंकड़े प्रस्तुत किए एवं योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया