RAJASTHAN

ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली व तकनीकी कार्य के कारण दाे फरवरी से रेल यातायात प्रभावित रहेगा

ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली व तकनीकी कार्य के कारण 2 फरवरी से रेल यातायात प्रभावित रहेगा

अजमेर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल पर हिरनौदा-फुलेरा-भांवसा स्टेशनों के मध्य ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली कार्य, गहलोता-मण्डावरिया रेल खंड पर ब्रिज संख्या 270, मण्डावरिया-किशनगढ रेल खंड पर ब्रिज संख्या 279 व नरेना यार्ड में तकनीकी कार्य के कारण दाे फरवरी रविवार को ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ जं. रेलसेवा दिनांक 01.02.25 व 02.02.25 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 19736, मारवाड़ जं.- जयपुर रेलसेवा दिनांक 01.02.25 व 02.02.25 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 79601, अजमेर-गंगापुर सिटी रेलसेवा दिनांक 01.02.25 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 79602, गंगापुर सिटी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 01.02.25 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 22985, उदयपुर सिटी -दिल्ली सराय एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 02.02.25 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 22986, दिल्ली सराय – उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 02.02.25 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा दिनांक 02.02.25 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 22988, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा दिनांक 02.02.25 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 19617, मदार-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 02.02.25 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस दिनांक दिनांक 02.02.25 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली एक्सप्रेस दिनांक दिनांक 03.02.25 को रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 01.02.25 व 02.02.25 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर -खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 31.01.25 व 01.02.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12991, उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 02.02.25 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 02.02.25 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा जयपुर- अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 02.02.25 को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12196, अजमेर – आगराफोर्ट रेलसेवा जो दिनांक 02.02.25 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर -खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 19618, रेवाड़ी-मदार जं. रेलसेवा दिनांक 02.02.25 को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह पीपली का बास स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा पीपली का बास -मदार जं. स्टेषनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 07115, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा दिनांक 31.01.25 को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 07116, जयपुर-हैदराबाद रेलसेवा जो दिनांक 02.02.25 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 02.02.25 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर -अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 02.02.25 को अजमेर के स्थान पर जयपुर से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर स्टेषनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 01.02.25 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सांगानेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सांगानेर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12182, अजमेर- जबलपुर रेलसेवा जो दिनांक 02.02.25 को अजमेर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर- सांगानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12984, चंडीगढ-अजमेर गरीब रथ रेलसेवा जो दिनांक 02.02.25 को चंडीगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12983, अजमेर- चंडीगढ गरीब रथ रेलसेवा जो दिनांक 02.02.25 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 20979, उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 02.02.25 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 02.02.25 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा जयपुर- अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 02.02.25 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा जयपुर- अजमेर के मध्य आंशिकरद्द रहेगी। गाडी संख्या 09722, उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 01.02.25 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अजमेर तक तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 31.01.25 को सियालदाह से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जयपुर तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा जयपुर- अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 02.02.25 को अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा अजमेर- जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

गाडी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 02.02.25 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा बिजयनगर, भीलवाडा, चितौडगढ, नीमच, मंदसौर पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 01.02.25 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग चूरू-रतनगढ-डेगाना-जोधपुर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रतनगढ, सुजानगढ, लाडनूं, डीडवाना, डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, पाली मारवाड जं. पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 01.02.25 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-लोहारू-रतनगढ-डेगाना-जोधपुर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा महेन्द्रगढ, लोहारू, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ, लाडनूं, डेगाना, मेडता रोड पर ठहराव करगी।

गाडी संख्या 19408, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 01.02.25 को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-लोहारू-डेगाना-जोधपुर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा लोहारू, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ, लाडनूं, डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर व पाली मारवाड पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 01.02.25 को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-जोधपुर- डेगाना- सादुलपुर-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा पाली मारवाड, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, लाडनूं, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 02.02.25 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना-लोहारू-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मेडता रोड, डेगाना, लाडनूं, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू व महेन्द्रगढ पर ठहराव करेगी।

गाडी संख्या 22452, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 02.02.25 को चंडीगढ से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रेवाडी-लोहारू-सादुलपुर-रतनगढ -डेगाना- जोधपुर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा लोहारू, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ, लाडनुं, डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर व पाली मारवाड पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 09619, मदार-रांची स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 02.02.25 को मदार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-गुडला-सोगरिया होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा बिजयनगर, भीलवाडा, चंदेरिया, माण्डलगढ, बून्दी पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 01.02.25 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-जोधपुर-डेगाना-रतनगढ-चूरू होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा पाली मारवाड, लूनी, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ व रतनगढ पर ठहराव करेगी।

रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा दिनांक 02.02.25 को साबरमती से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 02.02.25 को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 01.02.25 को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा नरेना स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 01.02.25 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा नरेना स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 31.01.25 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा साखुन स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 31.01.25 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा साखुन स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top