BUSINESS

प्रहलाद जोशी ने 5 राज्यों के खाद्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की 

5 राज्यों के खाद्य मंत्रियों के साथ बैठक करते प्रहलाद जोशी

नई दिल्ली, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने बुधवार को 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात और राजस्थान के खाद्य मंत्रियों और बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री के साथ बैठक की।

उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने आगामी आरएमएस 2025-26 में गेहूं खरीद की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक वर्चुअल बैठक की। बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने इस बात पर जोर दिया कि उपरोक्त पांच राज्यों में गेहूं खरीद की अच्छी क्षमता है। वे केंद्रीय पूल में पर्याप्त योगदान दे सकते हैं, जो देश की खाद्य सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है और जरूरत पड़ने पर कीमतों को नियंत्रित करने के लिए आपूर्ति आधारित हस्तक्षेप के लिए भी महत्वपूर्ण है।

मंत्रालय ने कहा कि राज्यों के खाद्य मंत्रियों ने आश्वासन दिया कि बैठक में विचार-विमर्श किए गए सभी सुझावों का पालन किया जाएगा, ताकि आरएमएस 2025-26 के दौरान गेहूं की खरीद बढ़ाने के साझा लक्ष्य को हासिल किया जा सके। इस बैठक में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव, राज्यों के खाद्य सचिव और एफसीआई के सीएमडी शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top