धमतरी, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । समावेशी शिक्षा अंतर्गत कक्षा पहली से कक्षा 12 वीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आंकलन शिविर का एक दिवसीय आयोजन 15 जनवरी को विकासखंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय रूद्री रोड धमतरी में किया गया। इस शिविर में 90 छोटे-बड़ों का पंजीयन किया गया था। जिसमें 43 बच्चे, 37 स्वजन, 10 संकुल समन्वयक एवं शिक्षक है।
मिशन संचालक समग्र शिक्षा एवं परियोजना संचालक समग्र शिक्षा के आदेश पर विकासखंड धमतरी के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (दिव्यांग बच्चों) का एक दिवसीय स्वास्थ्य एवं आंकलन शिविर लगाया गया।
धमतरी विकासखंड के 43 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आंकलन किया गया। शिविर स्थल में छह बच्चों का नया दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं नौ बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र को नवीनीकरण किया गया। सिकल सेल के आठ बच्चों का शिविर स्थल में ही रक्त जांच किया गया। जिसमें सात बच्चे सिकल सेल पाजिटिव पाया गया। जिसको आगे उपचार एवं चिन्हांकन के लिए जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। मूकबधिर एवं श्रवणबाधित के आठ बच्चों के कान जांच के बाद आडियोमैट्री टेस्ट किया गया एवं बेरा टेस्ट के लिए जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। 22 बौद्धिक दिव्यांग बच्चों का जांच परीक्षण किया गया। जिसमें तीन अस्थिबाधित एवं दो दृष्टिबाधित बच्चों का जांच कर चश्मा का नंबर दिया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिला चिकित्सालय धमतरी के चिकित्सा अधिकारी एवं विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने जांच की। जिसमें डा राकेश कुमार सोनी अस्थिरोग विशेषज्ञ, डा जेएस खालसा नेत्ररोग विशेषज्ञ, डा एमए नसीम कान-नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ, डा अखिलेश देवांगन शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रीति चांडक क्लिनिकल साईकोलाजिस्ट और नारायण कुमार साहू आडियोलाजिस्ट उपस्थित हुए। इनके द्वारा स्कूली बच्चों की दिव्यांगता का आंकलन एवं चिन्हांकन किया गया।
इस अवसर पर समग्र शिक्षा के एपीसी पंकज रावटे, बीआरसी ललित कुमार सिन्हा, बीआरपी उत्तम कुमार साहू, फिजियोथेरेपिस्ट डा नम्रता लाल, स्पीचथेरेपिस्ट सुमनलता साहू, स्पेशल एजुकेटर संतोषी, लेखापाल पंकज गंजीर, संकुल समन्वयक उत्तम गंगवीर, राजेन्द्र सिन्हा, मेघनाथ साहू, मनोज कुमार साहू सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा