नई दिल्ली, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और बदरपुर विधानसभा से प्रत्याशी गोपाल राय ने बुधवार को बदरपुर विकास यात्रा निकाली। गुरुवार को गोपाल राय अपना नामांकन करेंगे। गोपाल राय ने कहा कि विकास यात्रा को मिले समर्थन से साफ है कि बाबरपुर की जनता ने काम के लिए फिर से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाने का संकल्प ले लिया है।
भाजपा अरविंद केजरीवाल को हटाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है लेकिन हम सब मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।
इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि पूरी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। आज बाबरपुर विधानसभा में जिस तरह से ऐतिहास विकास यात्रा का कार्यक्रम किया गया। बाबरपुर के लोगों के मन में यह संकल्प पैदा हो चुका है कि वो काम के लिए फिर से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि गुरुवार को मैं नंदनगरी डीएम कार्यालय जाकर सुबह 11 बजे अपना नामांकन करूंगा।
18 जनवरी से सभी वार्ड के गली-मोहल्लों में पदयात्रा निकालकर जनसंपर्क किया जाएगा। अगले 15 दिन पूरे जिले के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज यह रोड शो समाप्त हो रहा है लेकिन हमारा यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पांच फरवरी को हमें बाबरपुर विधानसभा में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट देकर बहुमत से जिताना है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी