Uttrakhand

देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने धूमधाम से मनाया आर्मी डे

आर्मी डे मनाते पूर्व सैनिक

हरिद्वार, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति हरिद्वार के तत्वावधान में बुधवार को आर्मी डे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगर पालिका के पूर्व सभासद स्व. सुबेदार मेजर रामशरण बन्दूनी की पुण्यतिथी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और उनके नाम पर निर्मित पार्क का उद्घाटन किया गया। गोविंदपुरी स्थित बन्दूनी पार्क में कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत आईएएस सुन्दरलाल मुयाल, अति विशिष्ट अतिथी सेवानिवृत रेलवे अधिकारी जेपी ममगई, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी जेपी जुयाल, समिति के अध्यक्ष दिनेशचंद सकलानी, सचिव विजय शंकर चौबे, समाजसेवी जगदीशलाल पाहवा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथी सुन्दरलाल मुयाल ने कहा कि देश सेवा और राष्ट्र निर्माण में सेना का विशिष्ट योगदान रहा है। सेवानिवृति के बाद भी देश सेवा के लिए तत्पर रहने का पूर्व सैनिकों का जज्बा सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सूबेदार मेजर रामशरण बन्दूनी ने सेना में रहते हुए देश सेवा तथा सेवानिवृति के बाद नगर पालिका सभासद के रूप में जनसेवा में योगदान दिया।

देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेशचंद सकलानी व सचिव विजय शंकर चौबे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व सैनिक देश सेवा के बाद समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। सरकार को पूर्व सैनिकों के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए। कर्नल चक्रधार ने कहा कि सीमाओं पर रहकर दिन रात देश की रक्षा करने वाले सैनिक देश का गौरव हैं। उन्होंने कहा कि बन्दूनी ने सभासद रहते हुए जनता के हितों में पूरी लगन से काम किया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top