इन्दौर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । इंदौर में मस्कुलर डिस्ट्राफी से पीड़ित दिव्यांगजनों के उपचार और अन्य मदद के लिये सेंटर प्रारंभ किया गया है। यह सेंटर शांति नगर पलासिया इंदौर में प्रारंभ हुआ है। कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में पीडितजनों के परिजनों द्वारा सेंट्रल इडिया सोसायटी फार मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम से सोसायटी बनाई गई है। पार्श्व आरोग्यम राष्ट्रीय जैन श्वेताम्बर फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा जगह उपलब्ध करवाई जाकर शांति नगर पलासिया इंदौर में यह सेंटर प्रारंभ किया गया है।
बुधवार को इस मस्कुलर डिस्ट्राफी सेंटर का उद्घाटन संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिरण सुचिता तिर्की द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. शरद डोसी, प्रकाश भटनागर, सुनील न्याति, अरूण कुमार मिश्रा, सोनू अग्रवाल, संजीव कुमार त्रिवेदी, विनोद वर्मा, डॉ. तृप्ति मुदगल, राहुल जैन, लक्ष्मी कुमार मुछाल, मोतीलाल रूथिया एवं बडी संख्या में मस्कुलर डिस्ट्राफी से पीडित बच्चों के परिजन उपस्थित थे। उनके द्वारा सेंटर में अपना पूरा योगदान दिये जाने की बात भी कही गई।
संयुक्त संचालक तिर्की ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में प्रावधानिक 21 प्रकार की दिव्यांगता में निहित मस्कुलर डिस्ट्राफी दिव्यांगता जिसमें पीडित व्यक्ति की मासपेशियों में कमजोरी एवं विकृति उत्पन्न होती है, जिससे पीडितजन का जीवन कठिनाई में आ जाता है। इसके निराकरण के लिये यह सेंटर स्थापित किया गया है। मस्कुलर डिस्ट्राफी सेंटर के माध्यम से भौतिक चिकित्सा , व्यावसायिक चिकित्सा, स्पीच थेरेपी, सर्जिकल हस्तक्षेप, सहायक उपकरण इत्यादि के द्वारा सेवाएँ प्रदान की जायेगी। मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीडित व्यक्तियों एवं बच्चों के परिजन उक्त सेंटर पर जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर