Madhya Pradesh

इंदौरः संभागायुक्त ने की जल जीवन मिशन अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

इंदौरः संभागायुक्त ने की जल जीवन मिशन अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

– समस्त समूह जल प्रदाय योजनाओं को समयसीमा में पूर्ण करने के दिये निर्देश

इन्दौर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संभागायुक्त कार्यालय में जल जीवन मिशन अंतर्गत जल निगम द्वारा क्रियान्वयन की जा रही समूह जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री मण्डल इंदौर एवं खरगौन तथा जल निगम के मुख्य महाप्रबंधक एवं इंदौर संभाग अंतर्गत म.प्र. जल निगम की समस्त पी.आई.यू के महाप्रबंधक उपस्थित थे।

संभागायुक्त ने बैठक में जल निगम की समस्त समूह जल प्रदाय योजनाओं की ससमय पूर्णता के संबंध में समीक्षा की। मुख्य महाप्रबंधक द्वारा संभाग अंतर्गत प्रगतिरत कुल 16 एवं संचालित कुल 4 समूह जल प्रदाय योजनाओं की जानकारी दी गयी। बताया गया कि समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से संभाग अंतर्गत कुल 6202 ग्रामों में से जल निगम द्वारा कुल 4642 ग्रामों को कवर किया गया है। तदोपरांत पीआईयू वार समस्त प्रगतिरत समूह जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

संभागायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता हेतु मैदानी अमले द्वारा निरंतर निरीक्षण किया जाये। रोड रेस्टोरेशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये। धीमी गति से प्रगतिरत समूह जल प्रदाय योजना विशेषकर धार जिले अंतर्गत प्रगतिरत लोअर नर्मदा, मान डेम एवं अपर नर्मदा समूह जल प्रदाय योजना की अत्यंत धीमी प्रगति पर असंतुष्टि जतायी गयी एवं निर्देशित किया गया कि आगामी ग्रीष्म ऋतु में समस्त योजनाओं के इंटेकवेल के निर्माण कार्य मय अप्रोच ब्रिज पूर्ण कर लिये जायें। निर्देशित किया गया कि समस्त मुख्य कार्य (critical components) इंटेकवेल जल शोधन संयंत्र, मास्टर बेलैंसिंग, रिजर्वायर, पंपिंग स्टेशन एवं उच्च स्तरीय टंकी जिनकी प्रगति संतोषप्रद नहीं है, पर विशेष ध्यान दिया जायें एवं प्राथमिकता से उपरोक्त अवयवों के कार्य पूर्ण कराये जाएं।

महाप्रबंधक पीआईयू इंदौर द्वारा अवगत कराया गया कि 15 फरवरी तक जल स्तर नीचे जाने के उपरांत योजनाओं के इंटेकवेल के कार्य पुनः प्रारंभ कर लिये जाएंगे। संभागायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि धार जिला जो कि फ्लोराइड प्रभावित क्षेत्र है, में शोधित जल प्रदाय हेतु समस्त क्रीटिकल अवयव तय कर कार्य पूर्णता एवं जल प्रदाय प्रारंभ हेतु पूर्ण प्रयास किए जाएं।

झाबुआ जिले की माही समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत जल संसाधन विभाग से डेम निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण किये जाने हेतु सतत संपर्क में रहने हेतु निर्देशित किया गया। महाप्रबंधकों द्वारा वन विभाग की अनुमति एवं अन्य मैदानी समस्याओं के बारे में बैठक में अवगत कराया गया। बैठक में इंदौर जिले की शेष 41 योजनाओं को शीघ्र हेण्डओवर करने के निर्देश दिये गये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की शेष बसाहटों को धरती आबा मद अंतर्गत कार्ययोजना बनाकर पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top