West Bengal

पुलिस की गाड़ी घेरकर गोलीबारी, दो पुलिसकर्मी घायल

गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल

उत्तर दिनाजपुर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के ग्वालपोखर थाना अंतर्गत पंजीपाड़ा इलाके में बुधवार अपराह्न अपराधियों ने पुलिस की गाड़ी घेरकर गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को इस्लामपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया है। वहां उनकी आपातकालीन सर्जरी चल रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर पुलिसकर्मी इस्लामपुर कोर्ट से गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस वाहन में लेकर ग्वालपोखर थाना लौट रहे थे। रास्ते में पंजीपाड़ा कालीबाड़ी इलाके में बदमाशों ने पुलिस वाहन को घेरकर फायरिंग कर दी। बदमाश काफी समय से पुलिस वाहन का पीछा कर रहे थे।

हाल ही में मालदा सहित राज्य के कई हिस्सों में कानून और व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं। इस बीच, राज्य में पुलिस की गाड़ी घेरकर गोलीबारी, राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top