सोनीपत, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । गन्नौर
में बुधवार दिन भर कोहरा छाया रहा। दृश्यता कम होने से जीटी रोड, शहरी व ग्रामीण सड़कों
पर भी वाहन रेंगते हुए नजर आए। वाहन चालक लाइट जलाकर एक-दूसरे के पीछे चल रहे थे। इससे
वाहन चालकों कोे परेशानी झेलनी पड़ी। कोहरे के साथ शीतलहर चलने से ठिठुरन भी बढ़ गई।
ठिठुरन को दूर करने के लिए लोग अलाव सकते नजर आए। वहीं सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य
से बड़ी थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाए। उन्होंने वाहन चालकों
को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर सामाजिक
संगठनों को भी आगे आना चाहिए। घने कोहरे में वाहनों के पीछे रिफलेक्टर का लगा होना
बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि अगर वाहन पर पीछे रिफलेक्टर टेप लगी हो तो कोहरे
में दूर से भी वाहन आसानी से दिख जाते हैं और हादसा होने से टल सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना