-मकान बनाने के लिए भी मिलेंगे पैसे, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग ने तैयारी की पूरी
गुरुग्राम, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड-32 से भावी पार्षद उम्मीदवार एवं भाजपा नेता विजय परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से गरीब परिवारों का उत्थान होगा।
बुधवार को यहां जारी बयान में विजय परमार ने कहा कि सरकार की ओर से गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट इन योजनाओं के तहत दिए जाएंगे। इससे गरीब परिवारों को आशियाना बनाने के लिए काफी सहायता होगी। विजय परमार ने कहा कि हाउसिंग फॉर ऑल विभाग की ओर से इन योजनाओं को सिरे चढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली है। पात्र लोग ही इस योजना में शामिल हो कसते हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक में हाउसिंग फॉर ऑल विभाग की ओर से 100-100 वर्ग गज के प्लॉट शहरों की तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ विकसित कालोनियों में दिए जाएंगे। पात्र परिवारों को प्लॉट या फ्लैट के लिए दी जाने वाली राशि को बैंक के माध्यम से फाइनेंस करवाए जाने की सुविधा भी हो, ताकि एक मुश्त भुगतान की व्यवस्था ना होने की स्थिति में कोई भी पात्र परिवार योजना के लाभ से वंचित ना रहे।
विजय परमार ने सरकार की इस योजना को सांझा करते हुए कहा कि इस योजना में वे ही परिवार शामिल हो सकते हैं, जिनके पास अपने स्वयं के घर, घर बनाने के लिए जमीन या फ्लैट नहीं है। जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। मुख्यमंत्री शहर अवास योजना के तहत शहरों में रहने वाले करीब 2.89 लाख से अधिक ऐसे परिवारों द्वारा घर के लिए आवेदन किया गया था, जिनके पास अपना घर नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से हर वर्ग की चिंता की जा रही है। बेघरों को आशियाना देकर उनके जीवन स्तर को सरकार ऊपर उठा रही है। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बेघरों को घर देकर उनका जीवन स्तर सुधारने का काम किया है। विजय परमार ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है।
(Udaipur Kiran)