Haryana

हिसार में कार व बाईक की टक्कर में एक माैत, एक घायल 

नागरिक अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम, कार चालक के खिलाफ केस दर्ज हिसार, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । नारनौंद क्षेत्र के गांव कापड़ो के पास एक कार ने बाईक को टक्कर मार दी। इसमें बाईक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से एक घायल की इलाज के दौरान आज मौत हो गई। नारनौंद पुलिस को दिए बयान में सुनील ने बुधवार को बताया कि वह गांव कापड़ो का रहने वाला है और मजदूरी करता है। गत 12 जनवरी को मैं और मेरा दोस्त कापड़ो निवासी रवि, मेरी बाइक पर सवार होकर रात करीब आठ बजे खेड़ी चौपटा से हमारे गांव कापड़ो जा रहे थे। बाईक को मेरा दोस्त रवि चला रहा था और मैं पीछे बैठा था। जैसे ही हम दोनों कापड़ो से बरवाला रोड खेडी चौपटा के बीच ईंट भटठे के पास पहुंचे तो कापड़ो की तरफ से एक कार का ड्राईवर तेज गति, लापरवाही व गलफतबाजी से चलाता हुआ आया और हमारी बाईक को सीधी टक्कर मार दी। इसमें वह और उसका दोस्त दोनों सड़क पर जा गिरे और कार वाले ने कार को थोडी आगे चलकर रोक ली तो फिर मैने कार का नंबर देख लिया था। इसके बाद राहगीर उन दोनों को इलाज के लिए बरवाला के नागरिक अस्पताल में ले गए, जहां से उनको अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। मेरे दोस्त रवि को उसके परिजन इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर इलाज के दौरान आज रवि की मौत हो गई। नारनौंद थाना पुलिस के तहत आने वाली खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश आरंभ कर दी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top