CRIME

रक्सौल में भारी मात्रा में चरस, गांजा और नशीली दवाएं बरामद

बरामद चरस,स्मैक व अन्य नशीला पदार्थ के साथ आरोपी व पुलिस टीम

पूर्वी चंपारण,15 जनवरी (Udaipur Kiran) । एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले में नारकोटिक्स व सूखे नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान रक्सौल थाना पुलिस व आबकारी पुलिस ने संयुक्त छापेमारी करते हुए रक्सौल थाना क्षेत्र के हरदीया पंचायत के गम्हरिया नहर नवका टोला से भारी मात्रा में मादक पदार्थ और नशीली दवाएं बरामद किया है।साथ ही पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपिताें में नवका टोला के निवासी अबुलैश मियां और उनके बेटे राजा हुसैन है। पुलिस ने उनके घर से 1 किलो 700 ग्राम चरस, 590 ग्राम गांजा (152 पाउच), नाइट्रेजपाम की 140 टैबलेट, सेमप्लटेक्स की 40 टैबलेट, 19 बोतल ऑनरेक्स कफ सिरप और 15 ग्राम स्मैक बरामद किया है। बताया जा रहा है,कि शराबबंदी के बाद सूखे नशे के बढे प्रचलन को देखते हुए पिता-पुत्र अपने घर से ही नशीली दवाओं का अवैध कारोबार कर रहे थे। पुलिस बरामद मादक पदार्थ को जब्त कर दोनों आरोपियो के विरूद्ध विधिसम्मत कारवाई में जुटी है।

रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि आरोपियो से पूछताछ के बाद इनके लिंकेज को खंगाला जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top