Haryana

हरियाणा परिवहन विभाग से हटाए जाएंगे पुलिस कर्मी

चंडीगढ़, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । परिवहन विभाग से पुलिस अधिकारियों को उनके मूल कैडर में भेजने की कार्रवाई को तेज करते हुए परिवहन आयुक्त ने सभी जिला अधिकारियों को आदेश जारी किया है। उन्हाेंने परिवहन विभाग तैनात कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल तथा एएसआई स्तर के अधिकारियों को वापस पुलिस थानों में भेजने काे आदेश दिए हैं।

हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद परिवहन विभाग का जिम्मा संभालने वाले अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों की परिवहन विभाग में तैनाती पर आपत्ति जताई थी। जिसके चलते सबसे पहले आईपीएस नवदीप विर्क को परिवहन विभाग से हटाया गया। इस क्रम में डीएसपी स्तर के अधिकारियों को भी हटाया जा चुका है।

परिवहन आयुक्त सीजी रजनी कंथन ने इस मामले में मंगलवार को जारी आदेशों में कहा कि रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को अपने मूल कैडर में भेजा जाए। आदेश में कहा गया है कि कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रैंक समेत जितने भी पुलिस कर्मचारी डेपुटेशन पर डीटीओ कार्यालयों में काम कर रहे हैं, वह अपने मूल कैडर में जाकर कार्यभार संभालें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top