Bihar

सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार 

जानकारी देते सिटी एसपी

भागलपुर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ पर बीते 12 जनवरी को घूमने गये एक प्रेमी जाेड़े के साथ अज्ञात व्यक्तियों की ओर से मारपीट और युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले तीन आराेपिताे काे पुलिस ने पकड़ लिया है। उक्त आशय की जानकारी बुधवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। सिटी एसपी ने बताया कि गठित टीम ने इस घटना का सफल उद्भेदन करते हुए तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

इस संबंध में युवती के लिखित आवेदन के आधार पर शाहकुंड थाना में मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी तथा पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर तीनों व्यक्तियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top