West Bengal

सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत

अस्पताल में घायल

बांकुड़ा, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के जयपुर थाना अंतर्गत दसदिघी इलाके में बुधवार को हुए एक सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज गति से जा रही एक बस ने नियंत्रण खो दिया और पहले एक ट्रक, फिर एक चार पहिया वाहन और अंत में एक टोटो को टक्कर मार दी। इस घटना में टोटो और चार पहिया वाहन पर सवार कुल पांच लोग घायल हो गये।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पर्यटकों से भरी एक बस तेज गति से जयपुर से कोतुलपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही बस जयपुर के दसदिघी के पास पहुंची, उसने नियंत्रण खो दिया और एक ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस ने एक बोलेरो ने कार को टक्कर मार दी। इसके बाद एक टोटो से टकराने के बाद बस रुकी।

हालांकि इस घटना में बोलेरो आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन टोटो टक्कर के कारण पलट गई। टोटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय निवासियों ने घायलों को जयपुर ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इस घटना में घायल एक दो वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना के बाद बस चालक भाग गया, लेकिन बाद में जयपुर थाने की पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल वाहनों को जब्त कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top