RAJASTHAN

अजमेर में बारिश से नजारा शिमला सा हुआ

अजमेर में मावठ की बारिश से नजारा शिमला सा हुआ

अजमेर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । अजमेर में बुधवार को लगातार तीसरे दिन शीत लहर का जबरदस्त प्रकोप रहा। जगह जगह बारिश हुर्ई, इससे ठिठुरन और कंपकंपी बढ़ गई। अजमेर का नजारा दूर अरावली पहाड़ियों की तरफ निहारने पर शिमला सा लगा। सड़कों पर आवाजाही थम सी गई। लोगों को शीत लहर और भीषण ठंड के चलते घरों से निकलना मुहाल हो गया । जगह जगह लोग अलाव जलाकर बैठे दिखाई दिए। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की सुबह सवेरे स्थिति बहुत की परेशानी वाली थी। हालांकि जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की कक्षा 8 तक छुट्टी घोषित की हुई है किन्तु 9 से 12 तक बच्चों एवं अध्यापक अभिभावकों को तो घरों से निकलना ही पड़ा, ऐसे में उन्हें ठंड से संघर्ष करते देखा गया।

अजमेर की ऐतिहासिक आनासागर झील में आए विदेश परिंदों ने मौसम के इस दौर का लोगों को खूब आनन्द दिया। लोग परिंदों को दाना खाना खिलाने के लिए झील के किनारे चौपाटी पर एकत्र हुए और उनके कलरव देखते रहे। सरकारी और निजी दफ्तरों में भी बुधवार को शीत लहर का असर देखा गया। कर्मचारी सुबह देरी से तो पहुंचे ही लंच के पहले दफ्तरों से नदारद हो गए और लंच के बाद अपनी सीट पर उपलब्ध होने के बजाय अलाव जलाते नजर आए।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top