नई दिल्ली, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को शकूरबस्ती विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने सांसद संजय सिंह और पूर्व सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के साथ नामांकन रोड शो किया। शकूरबस्ती के सरस्वती विहार से जैन मंदिर तक रोड शो हुआ।
सत्येंद्र जैन ने एक्स पर कहा कि आज मैंने अपना नामांकन दाखिल किया। जो प्यार मुझे नामांकन रैली में मिला, जो उत्साह अपने विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती की सड़कों पर दिखा, वो दर्शाता है कि इलाके के लोग अपने इस बेटे को एक बार फिर अपना आशीर्वाद ज़रूर देंगे।
इस दौरान सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुझे जनता के उत्साह को देखकर पूरा भरोसा हो गया है कि शकूरबस्ती विधानसभा से सत्येंद्र जैन प्रचंड मतों के अंतर से जीतने वाले हैं। इनकी जीत को कोई रोक नहीं सकता।
संजय सिंह ने आगे कहा कि सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल की टीम के रूप में दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बनाने का काम किया। पूरी दुनिया में उन मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ हो रही है। सत्येंद्र जैन ने पूरे देश को फ्री बिजली का मॉडल दिखाने का काम किया है। अब जनता की जिम्मेदारी है कि पूरे सूद और ब्याज समेत सत्येंद्र जैन के खाते में इतने वोट दे देना कि विपक्ष का मुंह अपने आप बंद हो जाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी